प्रयागराज, अगस्त 11 -- प्रयागराज। पीडब्ल्यूडी के राष्ट्रीय मार्ग खंड ने विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत मिर्जापुर हाईवे को फोर लेन किए जाने के लिए उसका डीपीआर तैयार कर लिया है। हाईवे की 86 किमी की दूरी को फोर लेन करने के लिए कुल 1400 करोड़ रुपये का डीपीआर सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। इसमें तीन सौ करोड़ सड़क निर्माण और 1100 करोड़ रुपये किसानों की अधिग्रहीत कर उन्हें मुआवजा देने की राशि शामिल है। खंड के सहायक अभियंता अमित सिंह ने बताया कि बारिश का मौसम समाप्त होने से पहले प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...