मिर्जापुर, अप्रैल 26 -- मिर्जापुर, संवाददाता । एनएसयूआई कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र नारायण ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग को फोर-लेन बनाने की चर्चा जोर पकड़ती है और चुनाव खत्म होते ही यह योजना ठंडे बस्ते में चली जाती है। यह मार्ग उत्तर प्रदेश में सड़क विकास के दावों की पोल खोलने के लिए काफी है। वहीं मड़िहान-घोरावल मार्ग प्रदेश के सबसे खराब सड़कों में शामिल है। यह मार्ग स्थानीय लोगों के लिए रोज़मर्रा की मुश्किलों का सबब बना हुआ है। वे नगर के आवास विकास कालोनी स्थित एक अतिथित भवन में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहाकि भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सड़कों के गड्ढा-मुक्त अभियान का दावा वर्ष-2017 से कर रहे है, लेकिन जमीनी हकीकत इसके उलट है। मिर्जापुर और सोनभद्र जैसे...