वाराणसी, दिसम्बर 23 -- यूपी में जबरदस्त ठंड पड़ रही है। कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं। ऐसे में आम जनजीवन असर पड़ रहा है। ऐसे में सर्दी और कोहरे को देखते हुए वाराणसी में भी स्कूल बंद करने का आदेश प्रशासन ने दिया है। इससे पहले शाहजहांपुर, मिर्जापुर और सोनभद्र में भी 9वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए थे। भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए बनारस के सभी स्कूलों में मंगलवार से कक्षा 5 तक की कक्षाओं को स्थगित करने का आदेश जारी किया गया है। बीएसए अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि अगले कुछ दिनों में मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर यह आदेश जारी किया गया है। आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों के प्री-प्राइमरी से कक्षा-5 तक की कक्षाओं पर लागू होगा। इस दौरान निर्वाचन कार्य में शामिल सभी शैक्षणिक स्टाफ को अनिवार्य रूप से ड्यूटी पर पहु...