नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- उत्तर प्रदेश का खूबसूरत शहर है मिर्जापुर, जिसके बारे में आपने जरूर सुना होगा। मिर्जापुर वेब सीरीज के बाद भी काफी मशहूर हो चुका है, लोग यहां घूमने के लिए जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है मिर्जापुर से कुछ किमी की दूरी पर गोवा जैसी सुंदर जगह बनी है। इस जगह पर अब घूमने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है। इस जगह को मिनी गोवा कहा जाने लगा है, क्योंकि यहां पर आपको बीच, पहाड़, झरनों का पूरा मजा मिलेगा। चलिए बताते हैं ये जगह कौन सी है और कैसे पहुंच सकते हैं।मिर्जापुर-सोनभद्र के बीच मिर्जापुर से ढाई घंटा की दूरी पर बसा है सोनभद्र शहर। मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर बरकछा कलां नाम की जगह है। बरकछा कलां में ही आपको बीच, पहाड़ों का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। लोग यहां घूमने के लिए पहुंच रहे हैं और ये पिकनिक स्पॉट भी बन चुका है। मिर्ज...