जहानाबाद, जुलाई 15 -- किंजर, एक संवाददाता। किंजर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर ग्राम स्थित मुद्रिका सिंह यादव महाविद्यालय में मूर्ति अनावरण समारोह स्थल के समीप से बाइक की चोरी हो गई। मालूम हो कि गत सोमवार को सभा स्थल पर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का भाषण सुनने किंजर ग्राम निवासी वकील कुमार सिंह अपनी मोटरसाइकिल से गए थे। बाईक को सभा स्थल के समीप सड़क मार्ग के किनारे खड़ी कर हैंडल लॉक कर दिए थे। सभा समाप्ति के बाद जब वह अपने बाइक के पास गए तो उनकी बाइक वहां नहीं थी। इस संबंध में बाइक मालिक ने मंगलवार को एक लिखित आवेदन किंजर थाना में दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...