मथुरा, जुलाई 29 -- फरह थाने के गांव मिर्जापुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर बुखार एवं अन्य स्वास्थ्य संबधी बीमारी के दो दर्जन से अधिक मरीजों का उपचार किया। कुछ लोगों के डेंगू सहित अन्य जांच को सैंपल लिए गए। मिर्जापुर ठाकुरान गांव में बीमारी के कारण गत दिनों करीब आठ वर्षीय बच्ची गुंजन की मौत हो गयी थी, कई बच्चे बीमार हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में कैंप लगाया और मरीजों का उपचार किया। जांच को सैंपल लिए थे। मंगलवार को सीएमओ डा. संजीव यादव ने एसीएमओ डाक्टर आलोक कुमार और फरह सीएचसी प्रभारी डा. रामगोपाल के साथ गांव का भ्रमण किया और कैंप देखा। सीएमओ ने प्रधान एवं अन्य ग्रामीणों से बातचीत की और सफाई व्यवस्था पर जोर दिया। यहां गंदगी मिली। गंदगी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...