सोनभद्र, अगस्त 26 -- घोरावल। सोननदी पर पुल निर्माण के बाद कुड़ारी धाम से मिर्जापुर के बीच सीधी रोडवेज बस सेवा की शुरुआत हो गई है। मंगलवार सुबह बस सेवा का शुभारंभ किया गया। अब प्रतिदिन सुबह 7 बजे कुड़ारी धाम से बस मिर्जापुर के लिए रवाना होगी तथा शाम 5 बजे मिर्जापुर से वापसी करेगी। बस सेवा शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। यह बस सेवा कुड़ारी, दीवा, घोरावल, मड़िहान होते हुए मिर्जापुर पहुंचेगी। सीधी बस सुविधा मिलने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से सीधी बस सेवा की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी हुई है। इससे यात्रा सुगम और समय की बचत होगी। बस सेवा शुरू होने से शिल्पी रिजुल कदरा कोरट दीवा समेत दर्जनों गांव के लोगों को लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...