बांका, नवम्बर 16 -- बाराहाट(बांका), निज प्रतिनिधि। बाराहाट थाना क्षेत्र में हाल ही में घटी मोटरसाइकिल लूट की घटना का पुलिस ने सराहनीय तत्परता दिखाते हुए महज 36 घंटे के भीतर उद्भेदन कर लिया। पुलिस ने इस मामले में जहां बाइक बरामद किया है वहीं तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों में दो बांका एवं एक भागलपुर का रहने वाला है। रविवार को बौंसी एसडीपीओ इन्द्रदेव बैठा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला 12 नवंबर की देर रात विजयहाट-पुनसिया मुख्य मार्ग पर दोगवे पुल के समीप का है, जहां छोटी ढाका निवासी किशोर कुमार पंडित अपनी मोटरसाइकिल से विवाह समारोह का कार्ड बांटकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान तीन अज्ञात अपराधियों ने उन्हें रोककर मारपीट की और उनकी मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने बाराहाट थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई।...