शाहजहांपुर, सितम्बर 25 -- मिर्जापुर, संवाददाता। मिर्जापुर कस्बा के बहेरिया रोड स्थित सिद्वि विनायक मोबाइल शाप के खोखे को पीछे से काटकर हजारों रुपये के मोबाइल व सामान की चोरी का मामला सामने आया है। घटना के समय पास में पुलिस पिकेट मात्र 50 मीटर की दूरी पर तैनात थी, जिसे देखकर लोगों में आश्चर्य और नाराज़गी दोनों व्यक्त की जा रही है।मिर्जापुर कस्बे मे बहेरिया रोङ पर मोहल्ला ढका निवासी अतुल परमार की सिद्वि विनायक मोबाइल शाप के नाम से दुकान है। बुधवार शाम को अतुल दुकान बन्द कर घर चले गए थे। गुरूवार सुबह दुकान खोली तो देखा सब सामान बिखरा पङ़ा है पीछे से लोहे का खोखा काटकर चोरो ने सामान निकाल लिया है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और प्रारंभिक जांच-पड़ताल की। दुकान के मालिक अतुल ने बताया कि ...