शाहजहांपुर, जुलाई 21 -- मिर्जापुर में सोमवार को भोले की बाबा की बारात मे सैकङ़ो की संख्या मे श्रद्वालुओं ने भाग लिया। इस दौरान शिव के गणो ने जमकर नृत्य किया। बारात ढाई घाट से गंगा जल लेकर दैत्य गुरू शुक्राचार्य की तपोस्थली पटना देवकली पहुंची, वहां पर शिव अर्चना की गई। बहरिया स्थित शिव मन्दिर से द्वितीय शिव बारात सोमवार को धूम धाम के साथ निकली। इस दौरान शिव , पार्वती व अन्य देवी देवताओं की झांकियां लोगो का मन मोह रही थी। शिव बारात मे गण ङीजे की धुन पर जम कर नृत्य कर रहे थे। बारात का कस्बे मे कई स्थानो पर श्रद्वालुओं द्वारा स्वागत किया गया। शिव बारात कस्बा होते हुए जरियनपुर गंगा चौराहा , ढाई गांव होते हुए ढाई घाट गंगा तट पर पहुंची। श्रद्वालुओं ने गंगा घाट पर स्नान के बाद पूजा अर्चना के साथ विधि विधान से गंगा जल लेकर पटना देवकली के लिए प्रस्...