सहारनपुर, अगस्त 9 -- क्षेत्र के मिर्जापुर पौल कस्बे व आस पास के इलाके में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। शुक्रवार को दोपहर बाद इलाके में जमकर बारिश हुई। जिसके चलते क्षेत्र की नदियों में पानी आया और जन जीवन प्रभावित हुआ। बता दें पिछले कई दिन रूक रूक कर हुई मूसलाधार बारिश के चलते जन जीवन प्रभावित हुआ था लेकिन पिछले दो दिनो से बारिश रूक जाने पर लोगो ने राहत महसूस की थी। शुक्रवार को मिर्जापुर पौल व उसके आस पास के इलाके में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला और एकाएक दोपहर बाद आसमान में घने व काले बादल छा गये। बिजली की गडगडाहट के साथ तेज बारिश होने लगी। जो लगातार तीन घण्टे तक चली। जिससे जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ और लोग घरो में दुबके रहे। क्षेत्र की नदियों में भी हलका पानी आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...