बरेली, सितम्बर 20 -- बरेली। 69वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयी चार दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का 17सितंबर को मिर्जापुर में समापन हुआ। विजेताओं को संयुक्त शिक्षा निदेशक विद्यांचल मंडल उदयभान ने मेडल, ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में चयनकर्ता, निर्णायक के रूप में बरेली मंडल से भानु प्रताप सिंह मौजूद रहे। बरेली आगमन पर विजेताओं को माला पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ने एक यूनिट के रूप बालिकाओं को भी प्रतिभाग कराया। अंडर 14 बालिका वर्ग अंडर 16 किग्रा में शिखा गंगवार कस्तूरबा विद्यालय भोजीपुरा ने स्वर्ण पदक, अंडर 18 किग्रा में नेहा कस्तूरबा विद्यालय नगर क्षेत्र ने स्वर्ण पदक, अंडर-20 किग्रा में वंशिका कस्तूरबा विद्यालय फतेहगंज पश्चिमी ने स्वर्ण पदक, अंडर-22 किग्रा में छवि कस्तूर...