बरेली, सितम्बर 22 -- 69 वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालय चार दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 का आयोजन विंद्याचल मंडल के मिर्जापुर नगर स्थित पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज में हुई। इसमें सभी विजेता खिलाड़ियों को विद्यांचल मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक उदयभान आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार दीक्षित ने प्रशस्ति पत्र, मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। भानु प्रताप सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में बरेली मंडल से 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवनगर भूता के अनुज कुमार ने स्वर्ण पदक, इंद्रजीत ने कांस्य पदक, दिनेश कांस्य पदक, अनुपम गौतम ने कांस्य पदक जीता। अंडर-14 बालिका वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली की अर्चिता ने रजत पदक, उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवनगर भूता की रागिनी, प्रिया...