शाहजहांपुर, दिसम्बर 12 -- मिर्जापुर। संवाददातामिर्जापुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में बुधवार देर रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, पिंकी (25) ने रात करीब 11 बजे घर के बरामदे में लगे कुंड़े से फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि, मृतका के परिजनों ने इसे आत्महत्या न बताते हुए हत्या का आरोप लगाया है। पिंकी की शादी लगभग पाँच वर्ष पहले शिवम से हुई थी। दंपती की ढाई वर्ष की एक बेटी गुनगुन भी है, जो घटना के बाद लगातार रोती-बिलखती मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का कहना है कि पिंकी की हत्या कर फांसी पर लटकाया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और पु...