समस्तीपुर, जून 19 -- रोसड़ा। रोसड़ा पुलिस ने बुधवार की सुबह शहर से सटे मिर्जापुर वार्ड 04 से कमरे में फंदे लटके से एक युवक का शव बरामद किया। मिली जानकारी के मुताबिक शव गमछे के सहारे फंदे से लटका हुआ था। मृतक की पहचान मोहल्ले के ही शिवनारायण महतो के पुत्र रामजीवन महतो के रूप में की गयी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। मृतक के भाई राधेश्याम ने बताया कि उसे मंगलवार की देर रात भाभी ने फोन पर घटना की जानकारी दी। सूचना पर जब पहुंचा तो देखा कि भाई का शव फंदे से लटका हुआ था। इसकी फौरन सूचना रोसड़ा पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की गहनता से छानबीन की। परिजनों ने बताया कि गर्मी के कारण मंगलवार की रात रामजीवन की पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर छत पर सोने चली गयी। देर रात जब उसकी नींद खुली और पति को ढूंढते हु...