फरीदाबाद, जुलाई 15 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। गांव मिर्जापुर में यमुना के समीप अत्याधुनिक एसटीपी बनाने का रास्ता साफ हो गया। सरकार की बजट मंजूरी के बाद फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण ने एसटीपी निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह एसबीआर तकनीक से युक्त होगा। दस साल तक संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी कंपनी की होगी। शहर में सीवर ओवरफ्लो की काफी समस्या है। खासकर नए सिरे से विकसित हो गए ग्रेटर फरीदाबाद में समस्या गहराती जाती है।उचित व्यवस्था न होने के कारण यहां बनी हाईराइज सोसाइटियों के बिल्डर चोरी छुपी टैंकरों से सीवर का गंदा पानी खुले में फेंक देते हैं, जिससे भूजल भी लगातार दूषित हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ सेक्टर व कॉलोनियों में सीवर ओवरफ्लो से लोग परेशान रहते हैं। गलियों में गंदा पानी भरा होने से लोगों को अवाजाही में काफी ...