वाराणसी, अक्टूबर 8 -- नरायनपुर (मिर्जापुर), हिन्दुस्तान संवाद। नरायनपुर ब्लॉक के दीक्षितपुर गांव के खेत में बुधवार को सुबह दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिन मिलने से ग्रामीण सहम गए। सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उसे अपने कब्जे में लिया। पैंगोलिन ज्यादातर पहाड़ी और जंगली स्थानों पर पाया जाता है। दीक्षितपुर में वह खेत के जाल में फंस गया था। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने पैंगोलिन को एक खेत में देखा। लोगों ने फोन कर रैपुरिया स्थित सर्प पकड़ने के वाले पतालू पटेल को बुला लिया l पतालू ने उसे पकड़ लिया। विचित्र जानवर जानकर पतालू पटेल ने वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी। प्रभागीय वनाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि पैंगोलिन को वज्रशल्क, सल्लू सांप, चींटीखोर आदि के नाम से भी जाना जाता है। यह फोलिडोटागण का स्तनधारी प्राणी है। चींटियों और दीमक...