छपरा, फरवरी 22 -- परसा,एक संवाददाता। प्रखंड के मिर्जापुर में यज्ञशाला के समीप जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक दर्जन से अधिक लोगों के जख्मी के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। मिर्जापुर निवासी संजय सिंह की जख्मी पत्नी बेबी देवी ने जहां सात के खिलाफ लाठी,डंडे व गड़ासे से मारपीट किए जाने की शिकायत की है वहीं दूसरे पक्ष से मिर्जापुर निवासी रविंद्र सिंह ने भी चार लोगों को अभियुक्त बनाया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दूसरे पक्ष के रविंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सक्रिय है।मालूम हो कि शुक्रवार को मिर्जापुर स्थित यज्ञशाला के समीप जमीन की ...