सहारनपुर, जून 26 -- मिर्जापुर शिवालिक पहाड़ियों और मैदानी इलाकों में रातभर दूसरे दिन भी बारिश हुई। जिससे शिवालिक पहाड़ियों से निकलने वाली नदियां एक बार फिर उफान पर आ गई। बारिश के चलते खुवासपुर नदी में आई बाढ़ से हबीबपुर तपोवन उर्फ खुवासपुर गांव व डाडल एवं हिन्दुवाला को जोड़ने वाला मार्ग बाढ़ के कटाव से ध्वस्त हो गया। इसी प्रकार खारा जल विद्युत परियोजना की नहर से खारा कैनाल का अंडरग्राउंड हिस्सा भी बैठकर क्षतिग्रस्त हो गया। बेहट तहसील के मिर्जापुर इलाके में बारिश आफत बनकर बरस रही है। शिवालिक पहाड़ियों व मिर्जापुर के आस पास के मैदानी इलाकों में रातभर दूसरे दिन भी मूसलाधार बारिश हुई। जिसके चलते क्षेत्र की नदियां एक बार फिर उफान पर आ गई। नदियों में आये उफान से मिर्जापुर जसमौर मार्ग जहां घंटों बाधित रहा। वहीं खुवासपुर नदी में आयी बाढ़ से हबीबप...