लखनऊ, अप्रैल 6 -- - जिला अधिकारी को भेजे गए निर्देश, तापीय विद्युत परियोजना के लिए 295 हेक्टेअर जमीन की जाएगी अधिग्रहीत लखनऊ, विशेष संवाददाता मिर्जापुर में बड़ी विद्युत तापीय योजना लगाने की तैयारी है। जिला अधिकारी को इस संबंध में निर्देश भेजे गए हैं कि वह परियोजना के लिए जरूरी 295 हेक्टेअर जमीन अधिग्रहीत करने की प्रक्रिया में तेजी लाएं। सरकार प्रदेश में बिजली उत्पादन बढ़ाना चाहती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर भूमि अधिग्रहण के साथ-साथ रेलवे लाइन, सड़क, वॉटर पाइपलाइन और विद्युत ट्रांसमिशन लाइन जैसी आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। जिला अधिकारी को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि वह बिजली उत्पादन इकाई स्थापित करने के लिए सभी जरूरी कार्रवाई करें। सभी विभागों से एनओसी मिलने के बाद ही परियोजना को हरी झंडी दी जाएगी। परियोजन...