शाहजहांपुर, दिसम्बर 28 -- स्टेट हाईवे पर शुक्रवार को किसानों द्वारा खाद वितरण न होने के विरोध में लगाए गए जाम के बाद प्रशासन हरकत में आया। शनिवार को मिर्जापुर में पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण कराया गया। हालांकि, जरियनपुर समिति पर सभी किसानों को खाद नहीं मिल सकी, जिससे किसानों में भारी नाराजगी देखने को मिली। मिर्जापुर क्षेत्र मे खाद की कमी और वितरण में अनियमितता को लेकर शुक्रवार को किसानों ने स्टेट हाइवे जाम कर दिया था। जाम के कारण काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा। किसानों का आरोप था कि समय पर खाद उपलब्ध न होने से फसल खराब हो रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और किसानों को शनिवार को खाद वितरण का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। इसके बाद शनिवार को सुबह से मिर्जा...