शाहजहांपुर, दिसम्बर 16 -- मिर्जापुर कस्बे मे सोमवार को साधन सहकारी समिति पर खाद वितरण के दौरान भारी हंगामा व अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात रहा और पुलिस की मौजूदगी में ही खाद का वितरण कराया गया। इसके बावजूद अव्यवस्थाओं के चलते किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।खाद लेने के लिए किसान सुबह से ही लंबी लाइन में खड़े रहे। घंटों इंतजार के बाद कुछ किसानों को ही खाद मिल सकी, जबकि बड़ी संख्या में किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा। पूरे दिन लाइन में लगने के बाद खाद न मिलने से दर्जनों किसानों में मायूसी और नाराजगी देखी गई। किसानों का आरोप है कि खाद वितरण की व्यवस्था सही नहीं थी, जिससे अफरातफरी की स्थिति बनी रही। कई किसानों ने प्रशासन से खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने और वितरण व्य...