वार्ता, मई 12 -- उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले में ऑपरेशन लंगड़ा के तहत जिले की पुलिस ने सोमवार को अलग-अलग अपराधों में चार अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। जिसमें से तीन के पैर में गोली लगी है। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहली घटना अहरौरा थाना क्षेत्र में दो गो तस्करों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध रोकथाम एवं अपराधियों की धड़पकड़ के तहत सोमवार को मुठभेड़ में 2 गौ तस्करों के पैर में गोली लगी। उनके पास से 25 गौवंश और दो अवैध तमंचा बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक सोमवार को अहरौरा थाना क्षेत्र के खोरिया जंगल मोहाल में पुलिस मुठभेड़ में बिहार के रहने वाले अशोक कुमार राजभर व मिर्जापुर के रहने वाले मनोज कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया। जिसमें अशोक कुमार राजभर के बाएं पैर में ...