नवादा, मई 7 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा नगर के मिर्जापुर मोहल्ले में पानी की समस्या विकराल हो कर रह गयी है। लोग बेहद परेशान हैं। खासकर दलित मोहल्ले की स्थिति बेहद गंभीर हो कर रह गयी है। मुश्किल यह है कि पेयजल संकट का समाधान नहीं निकल पा रहा है। ऐसे में यह समस्या और भी बड़ी हो गयी है। नवादा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 12 स्थित इस मोहल्ले में यूं तो अन्य कई समस्याएं भी मौजूद हैं लेकिन पानी की समस्या सबसे बड़ी है। गर्मी बढ़ने के साथ ही यह समस्या और भी बड़ी होती चली जाती है। चूंकि इन दिनों ऐसा ही मौसम चल रहा है और हर दिन भूजल स्तर नीचे गिरता जा रहा है। कोई न कोई चापाकल हर दिन खराब हो रहा है। ऐसे में पेयजल संकट निरंतर विकराल होता जा रहा है। मुश्किल यह है कि इस मोहल्ले में नल-जल का पानी भी सभी घरों में नहीं पहुंच पा रहा है। इस मो...