शाहजहांपुर, अगस्त 1 -- मिर्जापुर, कलान। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल द्वारा गुरुवार को मिर्जापुर के जरियनपुर से पटना देवकली शिव मंदिर तक अखंड भारत संकल्प यात्रा निकाली गई। यात्रा का जरियनपुर नखासा मैदान से शुरू होने के बाद मिर्जापुर चौराहा तथा कलान मे भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान लोगों ने यात्रा निकाल रहे बाइक सवारों पर पुष्पवर्षा की। यात्रा का समापन पटना शिव मन्दिर पर हुआ। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सह मंत्री राकेश त्यागी, प्रियम चौहान, प्रिन्स गौड़, पंकज गुप्ता, बादल बजरंगी, सलभ मिश्रा, विशाल समर्थ, रजत बजरंगी, अमित गुप्ता आदि सहयोग में लगे रहे। इधर, कलान में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से गुरुवार को अखण्ड संकल्प जलाभिषेक यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत जरियनपुर नकाशा मैदान से प्रांत सहमंत्री राकेश त्यागी, प्रां...