मिर्जापुर, अगस्त 29 -- चुनार,हिंस। नगर के सर्राफा बाजार में गणपति पूजा महोत्सव समिति द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश की स्थापित प्रतिमा का पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है । वही सीखड़ ब्लाक के खैरा बाजार स्थित रामलीला मैदान में गणेश पूजा समिति द्वारा 19 वें वर्ष पंडाल में गणेश प्रतिमा स्थापित किया गया । ग्रामीणों ने विधि-विधान से पूजा अर्चना करने के साथ ही रात में भजन कीर्तन किया l सात दिवसीय उत्सव के दौरान वेद मंत्रों के वाचन से पूरा वातावरण धर्ममय बना हुआ है। चुनार सराफा बाजार समिति ओर से शनिवार को,रविवार खैरा पूजा पंडाल में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर समिति के सुरेंद्र रस्तोगी, प्रदीप रस्तोगी,कान्हा रस्तोगी, अध्यन रस्तोगी, गणेश पूजा समिति खैरा के अध्यक्ष राकेश पांडेय, ज्यूत केशरी, रामु जायसवा...