मिर्जापुर, जुलाई 29 -- मिर्जापुर। जिले में एक बार फिर गंगा के जलस्तर में वृद्धि शुरु हो गयी है। गंगा का जलस्तर तीन सेमी प्रति घंटे की दर से बढ़ रहा है। सोमवार की शाम चार बजे गंगा का जलस्तर 73.110 मीटर रिकार्ड किया गया। वहीं गंगा के जलस्तर में दोबारा वृद्धि शुरु हो जाने से बाढ़ प्रभावित गांवों के लोग संभावित बाढ़ को लेकर चिंतित है। उन्हें खरीफ के फसलों के साथ ही मवेशियों के चारा की चिंता सता रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...