शाहजहांपुर, नवम्बर 28 -- मिर्जापुर क्षेत्र में गुरुवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब जरियापुर के ग्राम प्रधान देवेंद्र को अज्ञात बदमाशों ने चलती बाइक पर गोली मार दी। जानकारी के अनुसार प्रधान देवेंद्र रात करीब नौ बजे बाइक से घर लौट रहे थे। घर से लगभग 500 मीटर पहले मोड़ पर किसी ने पीछे से उनके सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही वे सड़क पर गिर पड़े और कुछ देर के लिए बेहोश हो गए। होश आने पर उन्हें यह एहसास भी नहीं हुआ कि उन्हें गोली लगी है। वे खुद को संभालते हुए बाइक चलाकर किसी तरह घर पहुंचे। घर पहुंचते ही परिजनों ने उन्हें खून से लथपथ देखा तो तुरंत मिर्जापुर स्थित आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के दौरान सिर में गोली लगने की पुष्टि की और तुरंत रेफर कर दिया। परिजन उन्हें बरेली के निजी मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां उनकी हा...