शाहजहांपुर, जनवरी 26 -- मिर्जापुर क्षेत्र में आपसी सौहार्द और सामाजिक समरसता की एक अनुकरणीय मिसाल उस समय देखने को मिली जब मिर्जापुर की ग्राम पंचायत पैलानी उत्तर के प्रधान फारूख अली ने अपने परिवार के साथ गांव स्थित गौशाला में विधि-विधान से हवन-पूजन कर गौमाता की सेवा की। प्रधान फारूख अली, उनकी पत्नी मोईन बानो तथा समाजसेवी भाई रिजवान अहमद ने पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन कराया और गौशाला में मौजूद गायों को गुड़ व फल खिलाकर उनके स्वास्थ्य एवं संरक्षण की कामना की। स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रधान परिवार का यह कदम साम्प्रदायिक सौहार्द, सामाजिक एकता और भारतीय संस्कृति की जीवंत तस्वीर प्रस्तुत करता है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और वातावरण श्रद्धा व सौहार्द से भरा रहा।

हिंदी हिन...