मिर्जापुर, दिसम्बर 21 -- मिर्जापुर,संवाददाता। कोहरे का कहर रविवार को भी जारी रहा। सूर्योदय से पहले ही कोहरे और धुंध के चलते राह नहीं सूझ रहा था। फाग लाइट जलाने के बाद भी वाहन रेंगते नजर आए। कोहरे के चलते गलन में भी बढ़ोत्तरी हो गई है। गांव गिरांव में लोग अलाव की आंच के आगे बैठकर ठंड से निजात पाने की जुगत में जुटे रहे। शनिवार को दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। यही हाल रविवार का भी रहा। दोपहर तक आसमान में सूर्य की तेज को कोहरे और बादलों ने घेरे रखा। मार्निंग वॉक पर निकलने वाले भी कंपा देने वाली ठंड की वजह से अपने निर्धारित समय से विलंब से निकले। वहीं लगतार पड़ रहे कोहरे ने किसानों की मुसीबतें बढ़ गईं हैं। रबी की फसलों को पाला से बचाने के लिए दिनरात सिंचाई करने में जुटे हुए हैं। कोहरे और धुंध के चलते हाइवे पर अवागमन में परेशानी चालकों को प...