जहानाबाद, अगस्त 3 -- रतनी, निज संवाददाता। शकुराबाद थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में करंट की चपेट में आने से 40 वर्षीय संजय चन्द्रवंशी की मौत हो गई। मालूम हो कि मिर्जापुर गाँव निवासी संजय चन्द्रवंशी गांव स्थित देवी स्थान के समीप खेत पटवन को लेकर मोटर चालू करने गया था। ज्यों ही टोका फ़साने के लिए तार हाथ से पकड़ा वैसे ही करंट की चपेट में आ गया। तार में 440 वॉल्ट करंट प्रवाहित हो रही थी। करंट की चपेट में आने से झुलस कर जमीन पर गिरा पड़ा। ग्रामीणों की नजर जब उक्त युवक पर पड़ी तो परिजनो को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन एवं ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे और इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनी फरीदपुर ले गये। जहाँ से प्राथमिक उपचार के उपरांत विशेष इलाज हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया। सदर अस्पताल में पहुचते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। युवक...