शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- सामाजिक सौहार्द्र से लेकर विकास योजनाओं तक के व्यापक संदेश को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा की ओर से आज जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र के मिर्जापुर ब्लॉक अंतर्गत जरियनपुर नखासा मैदान में विशाल जनसभा होगी। इससे पहले सुबह आठ बजे एकता यात्रा भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा तथा क्षेत्रीय विधायक हरिप्रकाश वर्मा के नेतृत्व में निकाली जाएगी। यात्रा बहेरिया आर्य समाज मंदिर से प्रारंभ होकर जरियनपुर सभा स्थल तक पहुंचेगी। इसके बाद सभा होगी। इसमें प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामिल होने वाले थे, लेकिन मंगलवार की शाम अपरिहार्य कारणों से उनका प्रोग्राम कैंसिल हो गया। स्थानीय विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि सारे कार्यक्रम यथावत रहेंगे। यात्रा के बाद विशाल जनसमूह को संबोधित किया जाएगा। इसके पह...