शाहजहांपुर, दिसम्बर 7 -- मिर्जापुर के नूरपुर तरसौरा गांव में मकान पर अवैध कब्जा करने पहुंचे आरोपियों ने लाठी-डंडों और धारदार तकोला से जानलेवा हमला किया। पीड़ित अवदेश वाल्मीकि ने पिंङरा थाना क्षेत्र के नेकराम, अरुण यादव, शैलेंद्र, सोनू, देशराज और मोती को नामजद करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित के अनुसार, आरोपी अरविन्द कश्यप के मकान पर जबरन कब्जा करने पहुंचे। विरोध करने पर आरोपी महिला और अन्य रिश्तेदारों से मारपीट करने लगे। चीख-पुकार सुनकर अवदेश और उसका भाई नेतराम बीच-बचाव करने आए, तो आरोपियों ने जाति सूचक गालियां देते हुए हमला किया और दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में अवदेश की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और...