बेगुसराय, जनवरी 15 -- खोदावंदपुर ,निज संवाददाता। स्कूल भवन अत्यंत जर्जर होने के कारण डर के साये में सैकड़ों बच्चे व शिक्षक पठन-पाठन को विवश हैं। जर्जर भवन धराशायी होने की आशंका को लेकर ज्यादातर अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते। यह मामला बाड़ा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिर्जापुर में सामने आया है। स्कूल के कई वर्ग कक्ष की जर्जर दीवारों व छत से प्लास्टर अक्सर टूटकर नीचे गिरता रहता है जिससे किसी भी समय खतरा हो सकता है। मिर्जापुर चौक से मसुराज गांव जाने वाली मुख्य सड़क के बगल में स्थित इस स्कूल में चहारदीवारी भी नहीं है। इस सड़क पर वाहनों का हमेशा आना जाना लगा रहता है जिससे कभी भी छोटे छोटे बच्चों के साथ दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। इतना ही नहीं, मुख्य सड़क से स्कूल परिसर की सतह नीचे होने से परेशानी होती है। ...