मिर्जापुर, सितम्बर 22 -- मिर्जापुर, संवाददाता। मंडलीय अस्पताल के रक्त केंद्र में लगी एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) मशीन का प्राचार्य डॉ संजीव सिंह ने सोमवार को फीता काटकर शुभारंभ किया। अब डेंगू और केंसर के मरीजों को प्लेटलेट्स के लिए वाराणसी और प्रयागराज नहीं जाना पड़ेगा। प्लेटलेट्स के लिए निर्धारित शुल्क आठ हजार रुपए है जबकि थैलिसीमिया, हिमोफिलिया, सिकिल सेल एनिमिया, कैंसर, दिव्यांग, लावारिस मरीज, बंदी आदि शुल्क दायरे से बाहर रहेंगे। मंडलीय अस्पताल के रक्त केंद्र में लगभग दो वर्ष पूर्व एसडीपी मशीन लगाई गई थी लेकिन लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी न होने से मशीन का संचालन नहीं हो पाया। अस्पताल प्रशासन ने लाइसेंस प्रक्रिया पूर्ण कराई। उसके बाद शुल्क निर्धारण बाधा बनी हुई थी। सरकार की ओर से प्लेटलेट्स के लिए आठ हजार रुपए शुल्क निर्धारित किया गया। ...