मिर्जापुर, फरवरी 15 -- विंध्याचल। महाकुम्भ में संगम स्नान कर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं के कारण मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार पूरे दिन लगी रही। अष्टभुजा टोल प्लाजा पर दोपहर में वाहनों की करीब एक किमी लंबी लाइन लग गई। वहीं नटवा तिराहे पर भी कमोवेश यहीं स्थिति रही। इससे कुछ देर के लिए ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो गई, लेकिन यातायात पुलिस मौके पर पहुंच कर वाहनों के जाम को हटवाने में सफल रही। जिले के अधिकारी भी जाम को हटवाने में जुटे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...