शाहजहांपुर, अगस्त 11 -- मिर्जापुर पुलिस ने दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार और चोरी का माल बरामद किया है। रविवार को मिर्जापुर पुलिस टीम ने गश्त और चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तो को ग्राम उमरापुर के पास पकङ़ा है। गिरफ्तार आरोपियो की पहचान अंकित पुत्र जगवीर निवासी ग्राम पहाड़पुर और रुपेन्द्र पुत्र लटूरी निवासी ग्राम बहरिया के रूप में हुई है। अभियुक्तों के कब्जे से एक पीली धातु का झुमका, 24,970 रुपये नकद,दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन,दो तमंचे 315 बोर,दो जिंदा कारतूस और एक टीवीएस अपाचे बाइक शामिल है। पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...