सहारनपुर, नवम्बर 13 -- मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत मिर्जापुर थाना परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें सिद्वार्थ मॉर्डन स्कूल से आयी कक्षा बारह की एक छात्रा इफरा मिर्जा को एक दिन के लिये थाना प्रभारी भी बनाया गया। इस दौरान थाना प्रभारी बनी छात्रा ने पीडितो की शिकायती सुनी एवं थाने का भ्रमण कर आवश्यक जानकारी हासिल की। मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर थाना प्रभारी इन्सपेक्टर सुनील नागर व थाने की महिला उपनिरीक्षक दिक्षा कुमारी की देखरेख में मिर्जापुर थाना परिसर में गुरूवार को एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जाटोवाला के सिद्धार्थ मॉर्डन स्कूल की काफी संख्या में छात्राऐं शामिल हुई। इस दौरान कक्षा बारह की छात्रा इफरा मिर्जा एक दिन की थाना प्रभारी भी बनायी गयी। थाना प्रभारी बनने के दौरान उसने पीडितो की शिकायते सुनी और उनका तत्क...