सहारनपुर, अक्टूबर 24 -- मिर्जापुर थाना क्षेत्र में गोकशी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर इस थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर पौल व पाडली ग्रन्ट के बीच खेत में गोकशों द्वारा गोकशी किये जाने की घटना का मामला सामने आया है। जिसके चलते ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष बना है। पुलिस ने पीड़ित किसानों की तहरीर पर अज्ञात गोकशों के खिलाफ रिर्पोट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मिर्जापुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पौल व पाडली ग्रन्ट गांव के बीच खारा कैनाल से निकलने वाले राजबाहे से कुछ दूरी पर रिजवान व लाला राकेश का खेत है। जहां पर किसानों की गैर मौजूदगी में गोकशों द्वारा गोकशी की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित किसान जब अपने खेत में पहुंचे तो उन्हे वहां पर गोवंश के अवशेष पड़े मिले। किसानों द्वारा सूचना पुलिस व ग्राम प्रधान को दी गई। थ...