बांका, मई 7 -- शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत स्थित डाका गांव में बीते सोमवार की रात एक शादी समारोह में डीजे पर डांस करने से उत्पन्न विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई। जिसमें दोनों पक्षों से तीन लोग जख्मी हो गए। जख्मी में प्रथम पक्ष से छोटू दास , सोनू दास एवं दूसरे पक्षों से वीरू दास शामिल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि डाका गांव में अर्जुन दास की पुत्री की शादी थी। मुंगेर जिले के जमालपुर समीप पाटम गांव से बाराती आया था। शादी की उमंग में नाचते - गाते बारात लड़की के दरवाजे समीप पहुंचे। जहां डाका के छोटू दास सहित अन्य बारात को हटाकर डांस करने मशगूल हो गए। जिसका वीरू ने विरोध करना शुरू कर दिया। जिसमें ग्रामीण आपस में उलझ गए और देखते ही देखते लाठी - डंडा चलने लगा। किसी ग्रामीणों ने डायल 112 पर फोन...