मथुरा, जुलाई 29 -- थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर ठाकुरान में गत दिवस बीमारी से एक आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। गांव में आधा दर्जन से अधिक अन्य बच्चे अभी भी बीमार हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है। टीम ने मलेरिया जांच को बच्चों के खून के नमूने लिए हैं। बीमारी को लेकर ग्रामीणों में भय व्याप्त है। मिर्जापुर ठाकुरान गांव में पिछले कई दिनों से बच्चे बुखार से पीड़ित हैं। गत दिवस पवन की करीब आठ वर्षीय बच्ची गुंजन की मौत हो गयी। जिसके बाद ग्रामीणों में भय व्याप्त है। प्रधान पुत्र राजू चौधरी द्वारा स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव जाकर बीमार बच्चों एवं अन्य लोगों का चेकअप कराया। पं. दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरह के अधीक्षक डा. राम गोपाल ने बताया कि गुंजन को उस दिन सुबह उल्टी हु...