मिर्जापुर, नवम्बर 5 -- यूपी के मिर्जापुर में कार्तिक पूर्णिमा के दिन एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल चुनार स्टेशन पर बुधवार सुबह रेलवे ट्रैक पर करते समय आधा दर्जन श्रद्धालु ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई। अब प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह वाराणसी गंगा स्नान करने जा रहे छह महिला श्रद्धालुओं की तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी जबकि कुछ अन्य घायल हो गये। रेलवे के सूत्रों ने बताया कि करीब साढ़े नौ बजे चोपन प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन चुनार रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर चार पर आकर रुकी। इस बीच कुछ यात्री रेलवे ट्रैक पार कर प्लेटफार्म नंबर तीन की ओर जाने लगे। उसी समय हावड़ा ...