मिर्जापुर, नवम्बर 28 -- एक दिन पहले सीएम योगी ने गाजियाबाद में कुशीनगर जिले के फाजिलनगर का नाम बदलकर उसे पावानगरी करने की घोषणा की थी। अब मिर्जापुर जिले का नाम बदलने को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी के सामने मिर्जापुर का नाम बदलने को लेकर प्रस्ताव भी रख दिया गया हे। नगर पालिका अध्यक्ष ने मिर्जापुर को विंध्याचल धाम करने का प्रस्ताव रखा है, जिस पर सहमति भी बन गई है। मंत्री नंदी ने जिला प्रशासन से प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। अष्टभुजा निरीक्षण गृह के सभागार में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति एवं कोर कमेटी की गुरुवार को बैठक हुई थी। मीटिंग में प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' भी मौजूद थे। मीटिंग में पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने कई मुद्दों को उठाया। राजगढ़ में अवैध मादक पदार्थ की बिक्री और बिजली विभाग के व...