किशनगंज, जून 19 -- पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया प्रखंड अंतर्गत मिर्जापुर पंचायत की सड़क जर्जर हो गयी है। लोधाबाड़ी बिहार मोड़ से गांव होते हुए पारोकुपी से जनता हाट सोनापुर सड़क संपर्क को जोड़ने वाली दो किमी मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क पिछले तीन वर्षों से जर्जर है। जिससे आधे दर्जन से अधिक गांवों तकरीबन पांच हजार की आबादी प्रभावित है। बताते चले कि पोठिया प्रखंड अंतर्गत मिर्जापुर पंचायत के लोधाबाड़ी बिहार मोड़ से मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लोधाबाड़ी गांव होते हुए चाय पत्ती बगान होता हुआ पारोकुपी राजवंशी,आदिवासी टोला होते हुएआ तकरीबन दो किमी लंबी सड़क का निर्माण पांच वर्ष पूर्व कराया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त सड़क का निर्माण कार्य के तीन वर्ष बाद ही सड़क जर्जर हो गया था। लेकिन संबंधित ठिकेदार द्वारा इस बीच सड़क का अनुरक्षण कार्य नही...