बेगुसराय, अप्रैल 17 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर चौक से बरियारपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत मसुराज दुर्गास्थान चौक तक जाने वाली मुख्य पथ अत्यंत जर्जर हालत में है। पिछले दो दशक से इस पथ का जीर्णोद्धार नहीं हुआ है। यह पथ जगह जगह टूट गई है और गड्ढे बन गए हैं। इस पथ पर वाहनों के आवागमन में कठिनाई हो रही है। कई गांवों को जोड़ने वाला यह पथ चलनेलायक नहीं रह गया है। बेगूसराय-रोसड़ा एस एच 55 मुख्य पथ पर स्थित मिर्जापुर चौक से पूरब दिशा के कई गांवों को जोड़ने वाला एकमात्र यह पथ खराब हालत में है। बताते चलें कि खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के सिरसी,मसुराज,योगीडीह,बलुआहा,पथराहा,तेतराही, छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के जाना आदि गांवों को यही सड़क जोड़ती है। इन गांवों के लोग इसी पथ से होकर मिर्जापुर आते जाते हैं। सैकड़ों गाड़ियां इस पथ से रोज गुजरत...