मिर्जापुर, अक्टूबर 4 -- चेतगंज ( मिर्जापुर )। दो दिनों से हो रही लगातार बरसात के कारण चेतगंज बाजार में शनिवार की भोर में मिर्जापुर -गोपीगंज मार्ग पर बिजीली के पोल पर भारी भरकम नीम का पेड़ गिर गया l जिससे मिर्जापुर गोपीगंज आवागमन के साथ बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई । वाहनों का मार्ग अवरुद्ध होने से रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई l संजोग अच्छा था कि रात होने की वजह से रोड पर कोई नहीं था, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था । रोड पर पेड़ गिरने की सूचना पर पहुंचे पुलिस चौकी प्रभारी चेतगंज अरविंद गुप्ता ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घंटे में मशक्कत के बाद किसी तरह पेड़ को कटवाकर सड़क खाली कराया l तब जाकर क़रीब चार घंटे बाद आवागमन सामान हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...