बांका, जुलाई 18 -- शंभूगंज (बांका) एक संवाददाता शंभूगंज के मिर्जापुर पंचायत स्थित मजनू गांव के वार्ड संख्या 15 में संपूर्ण राशि निकासी के बाद भी ग्रामीणों को नल - जल योजना का लाभ आज तक नहीं मिला है। मजनू गांव का नल जल योजना भ्रष्टाचारियों का शिकार हो गया। जिससे ग्रामीणों के सामने पेयजल का लाभ नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला प्रशासन को समस्या से अवगत कराया। लेकिन विगत चार वर्षों से अभी तक कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है। पंचायत के वार्ड संख्या 15 में 15 लाख की राशि से बनने वाला जलमीनार अभी तक आधा - अधूरा पड़ा हुआ है। जबकि तीन वर्षों से रखा हुआ पाइप लाइन बिछाने के पूर्व ही पाइप का बंडल भी गायब हो गया। जो आज तक चर्चा का विषय बना हुआ है। सात निश्चय योजना में सबसे महत्वपूर्ण नल जल योजना से बंचित ग्रामीणों ने सरकारी राशि ...