प्रयागराज, जून 18 -- प्रयागराज। पूर्वांचल की बड़ी निर्माण परियोजनाओं के लिए अब प्रयागराज की रेत और सिलिका सैंड की मांग तेजी से बढ़ रही है। मिर्जापुर जिले में खनन पट्टों के अस्थायी रूप से बंद होने के कारण वहां से होने वाली आपूर्ति रुक गई है, जिससे प्रयागराज की खदानों पर दबाव बढ़ गया है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण, राम वन गमन पथ, प्रयागराज में सिक्स लेन पुल, श्रीराम सर्किट निर्माण रूट पर कई निर्माण प्रोजेक्ट और उत्तर प्रदेश की अन्य आधारभूत संरचना योजनाओं के लिए पत्थर, सिलिका सैंड और साफ बालू की आवश्यकता प्रतिदिन बनी हुई है। अब तक इन जरूरतों को मिर्जापुर की खदानों से पूरा किया जाता था, लेकिन वहां खनन पट्टे नवीनीकरण की प्रक्रिया के कारण फिलहाल खनन कार्य ठप पड़ा है। प्रयागराज के मेजा, करछना और बारा क्षेत्रों की खदानों से अब...