वाराणसी, फरवरी 26 -- चोलापुर, संवाद। मिर्जापुर के जिला पंचायत अध्यक्ष कटारी (चोलापुर) निवासी राजू कन्नौजिया की तहरीर पर चोलापुर पुलिस ने तीन नामजद, एक अज्ञात पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुटी है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने मंगलवार शाम तहरीर दी थी। बताया था कि कि 23 फरवरी की रात 8:40 बजे चार लोग उनके घर पहुंचे। राजू समेत उनके परिजनों को गोली मारकर हत्या की धमकी दी। धमकी देने वालों में बड़ागांव क्षेत्र के पलिया निवासी अखिलेश दुबे, कटारी निवासी वीरेंद्र मिश्रा, अजय मिश्रा और एक अज्ञात था। घटना के समय वह घर पर नहीं थे। बच्चों ने धमकी देनेवालों का वीडियो भी बना लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...