मिर्जापुर, जुलाई 6 -- लहगंपुर,हिन्दुस्तान संवाद । लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत तेंदुआ कलां गांव के पास नदी के बरदहिया घाट पर चेकडैम में पैर फिसलने से एक युवक शनिवार शाम गहरे पानी डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने युवक को ढूंढने के साथ पुलिस को सूचित किया। पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से शनिवार की रात दो बजे युवक का शव बरदहिया घाट से लगभग एक किलोमीटर दूर बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया। तेंदुआ कलां- इस्लामपुर मार्ग पर नदी के क्षतिग्र्रस्त रपटा के पास स्थित बरदहिया घाट, चकडैम से शनिवार शाम भैंस चराकर लौट रहे 32वर्षीय विजय कुमार उर्फ रामयज्ञ पुत्र पंचम अचानक पैर फिसल गया। जिससे वह पानी में गिर गया। बरसात होने के कारण अचानक नदी में उफान पर है। जिससे विजय पानी में डू...